Thursday, November 17, 2016

काला धन किसे कहते हैं - इस के बारे में लोगों की अपनी अपनी अलग अलग सोच है!

1960 -1970 के दशकों में हिंदुस्तान में केंद्र सरकार ने बहुत अधिक टैक्स लगाया हुआ था जिससे आम लोग , विशेषकर उधमी व्यापारी वर्ग परेशान रहता था। कुछ मामलों में तो इनकम टैक्स 90 % तक था।  अर्थात , यदि आपने 100 रूपये कमाए तो उस समय की केंद्र सरकार आपसे 90 रूपये इनकम टैक्स के रूप में वसूल कर लेती थी। आज यदि भाजपा सरकार आपको अपनी आय का 90 % धन इनकम टैक्स के रूप में अदा करने को कहे तो आप भड़क कर भाजपा को समर्थन देना तुरंत बंद कर देंगे और इनकम टैक्स नहीं भरेंगें।
1960 -1970 के दशकों में त्रस्त उधमी व्यापारी वर्ग 90 % इनकम टैक्स न भर कर उसे केंद्र सरकार से छिपा कर रखता था। तत्कालीन केंद्र सरकार छापे डाल कर उस छुपाये गए 90 % धन को वसूलने की कोशिश में लगी रहती थी और उस 90 % छुपाये धन को काला धन कहती थी।
अर्थात जिसे तत्कालीन सरकार काला धन मानती थी उसे तत्कालीन मेहनतकश आम लोग और उधमी व्यापारी वर्ग अपने खून पसीने की गाढ़ी सफेद कमाई मानता था। अर्थात मुख्य सवाल यह था - बादशाह को जनता से कितना टैक्स वसूलना चाहिए , जनता कितने टैक्स को सही जायज़ मानती है और कितना टैक्स बादशाह को देने के लिए तैयार है। आज भी वर्ष 2016 में वही पुराना सवाल हवा में तैर रहा है -  बादशाह को जनता से कितना टैक्स वसूलना चाहिए , जनता कितने टैक्स को सही जायज़ मानती है और कितना टैक्स बादशाह को देने के लिए तैयार है। इसलिये आज जब भाजपा सरकार तथाकथित काला धन निकालने की बात दोहराती है तो आज के नौजवानों को इस बात का ध्यान रखना चाहिये कि करोडों मेहनतकश आम लोग और उधमी व्यापारी वर्ग अपने खून पसीने की गाढ़ी सफेद कमाई  में  से कितना धन इनकम टैक्स और अन्य प्रकार के टैक्स के रूप में देने को तैयार है या तैयार नहीं है।
अर्थात काला धन किसे कहते हैं - इस के बारे में लोगों की अपनी अपनी अलग अलग सोच है।
125 करोड़ आम जनता की तरह स्वामी मूर्खानंद जी मानते हैं कि औरों का खून चूस कर कमाया गया धन ही असल में काला धन है , रिश्वतख़ोरी से कमाया गया धन ही असल में काला धन है, सरकारी धन में से सरकारी अधिकारियों और नेताओं द्वारा चुराया गया धन ही असल में काला धन है.... !
जिस अपने खून पसीने की गाढ़ी सफेद कमाई के धन को करोडों मेहनतकश आम लोग और उधमी व्यापारी वर्ग ने बादशाह के द्वारा लगाए गये टैक्स की रकम से असहमत हो बादशाह से छुपा कर रखा है उस धन को स्वामी मूर्खानंद जी काला धन बिलकुल भी नहीं मानते हैं।
भाजपा केंद्र सरकार ने जो काला धन वसूलने की मुहीम चलाई हुई है , वह मुहीम गलत है या सही - इसके बारे में उस काला धन की स्वामी मूर्खानंद जी की इसी परिभाषा (DEFINITION) को आधार बनाया जाना चाहिये। साथ ही भाजपा की केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि भाजपा पार्टी अपने स्वयं के नेताओं के पास मौजूद अपार काले धन और अपनी स्वयं की पार्टी के ख़जाने में आये काले धन का भी पूरा विवरण DEATAILS हिंदुस्तान की 125 करोड़ जनता को तुरंत दे।
- स्वामी मूर्खानंद जी

-स्वामी मुर्खानंद जी

[ टिप्पणी: उक्त लेख स्वामी मुर्खानंद जी का अपना है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका का स्वामी मुर्खानंद जी के उक्त लेख से सहमत होना आवश्यक नहीं है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका उक्त लेख  के लिए उत्तरदायी नहीं है। ]

फोटो: Google के सौजन्य से

आपको कोई भी पुलिस वाला, इन्कम टैक्स अधिकारी या कोई अन्य सरकारी अधिकारी तलाशी या धन कहाँ से आया - यह जानने के बहाने परेशान नहीं कर सकता है!

आप 31 दिसंबर 2016 तक  जितनी रकम चाहें, लाखों करोडों ही क्यों न हो, उतनी अघोषित रकम लेकर बैंक में जमा करने जा सकते हैं। ऐसा करने से आपको कोई भी पुलिस वाला, इन्कम टैक्स अधिकारी या कोई अन्य सरकारी अधिकारी नहीं रोक सकता है। यदि कोई भी पुलिस वाला, इन्कम टैक्स अधिकारी या कोई अन्य सरकारी अधिकारी आपको रस्ते में रोक कर आपको तलाशी के बहाने या धन कहाँ से आया - यह जानने के बहाने परेशान करता है तो आप उस की शिकायत मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री , वित्तमंत्री , जिला कलेक्टर को तुरंत कर सकते हैं !

मोदी सरकार के हाल के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को रदद् (ban) करने के नोटबंदी आदेश से बिलकुल न घबराएँ और न ही उस आदेश से घबराएँ जिसके तहत अब आप यदि अघोषित तथाकथित काला धन घोषित करते हैं तो मोदी सरकार उसमें से 90% काट कर केवल 10 % ही आपके बैंक खाते में जमा करेगी। आप तुरन्त शान से किसी भी बैंक में अपना अघोषित तथाकथित काला धन जमा करवाएँ। 

धन कहाँ से आया - यह बताने के लिए कोई भी पुलिस वाला, इन्कम टैक्स अधिकारी या कोई अन्य सरकारी अधिकारी आपको विवश नहीं कर सकता है।

आपको  सरकार ने यह सुविधा 31 दिसंबर 2016 तक दी हुई है।

कुछ लाखों करोडों की अघोषित रकम रखने वाले  लोग अपनी रकम गरीब रिक्शा वालों , टैक्सी ड्राईवर , ऑटो वालों , नौकरों, मन्दिरों - गुरुद्वारों  और अन्य जरूरतमन्दों को बाँट कर पुण्य कमा रहें हैं। मन्दिरों - गुरुद्वारों को सलाह है कि वे ऐसी रकमें स्वीकार कर उन्हें तुरन्त बैंकों में 90 % टैक्स /पेनल्टी दे कर भर दें और बची 10 % रकम को जन कल्याण हेतु प्रयोग करें।

====================================

यदि फिर भी आपको कोई डर लगता है तो आप स्वामी अप्रतिमानंदा जी के नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में अपनी अघोषित (undeclared) धनराशि जमा करने का सामाजिक सत्कार्य करें :

बैंक खाताधारक का नाम : Swaamee 

बैंक : Spiritual Bank of India

ACCOUNT NUMBER: Supreme Consciousness 

MICR CODE: Goddess 

IFSC CODE: Bhakti

PIN: Crown Chakra

आपके द्वारा जमा करवाई गई अघोषित धनराशि को क़ानूनी प्रकार से विधिवत स्वामी अप्रतिमानंदा जी समाज , राष्ट्र और मानवता के हित में उपयोग में लायेंगे। आपसे एक बार पुनः नम्र विनती है कि अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित बिना हिसाब के काले धन वाले पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को न जलायें और न ही गंगा में बहायें। साथ ही भारतीय सूचना माध्यमों से भी समाज , राष्ट्र और मानवता के हित में अति नम्र विनती है कि वे सब इस शुभ समाचार को बार बार तुरन्त अपने टेलीविज़न चैनलों पर दिखाएँ और समाचार पत्रों में प्रकाशित करें।

-स्वामी मुर्खानंद जी

[ टिप्पणी: उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख स्वामी मुर्खानंद जी का अपना है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका का स्वामी मुर्खानंद जी के उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख से सहमत होना आवश्यक नहीं है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख  के लिए उत्तरदायी नहीं है। ]

Monday, November 14, 2016

आप स्वामी अप्रतिमानंदा जी के बैंक अकाउंट में अपनी अघोषित (undeclared) धनराशि जमा करने का सामाजिक सत्कार्य करें!

आप अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित बिना हिसाब के तथाकथित (ALLEGEDLY) काले धन वाले पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को न जलायें और न ही गंगा में बहायें। इन्हें जलाने और पानी में बहाने से उतनी ही कीमत का सोना भी जल कर भस्म हो जाता है या पानी में नष्ट हो जाता है। अर्थात उतनी कीमत की क्रय शक्ति (PURCHASING POWER) अर्थव्यवस्था (ECONOMY) से बाहर हो जाती है।

काला धन किसे कहते हैं , इसके बारे में भी लोगों की और सरकार की अपनी अपनी अलग सोच है। कई बार जिसे सरकार काला धन (TECHNICAL CORRUPTION) मानती है उसे आम लोग जायज़ सफ़ेद धन मानते हैं। कई बार जिसे सरकार सफेद धन मानती है उसे आम लोग नाजायज़ काला धन मानते हैं। अतः आप अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित काले धन को सरकार के आगे बताने (DECLARE करने ) में इसे अपनी बेइज़्ज़ती बिलकुल भी न समझें।

मोदी सरकार के हाल के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को रदद् (ban) करने के आदेश से बिलकुल न घबराएँ और न ही उस आदेश से घबराएँ जिसके तहत अब आप यदि अघोषित तथाकथित काला धन घोषित करते हैं तो मोदी सरकार उसमें से 90% काट कर केवल 10 % ही आपके बैंक खाते में जमा करेगी। आप तुरन्त शान से किसी भी बैंक में अपना अघोषित तथाकथित काला धन जमा करवाएँ। 

उदाहरण के तौर पर मान लो आप 100 लाख जमा कराते हैं तो उसमें से सरकार 90 लाख (200 % पेनल्टी) काट कर 10 लाख आपके बैंक खाते में डाल देगी। उसके बाद स्वामी अप्रतिमानंदा जी मोदी सरकार पर समाज के हित में दबाव डाल कर उस 90 लाख में से आपको 45 - 50 लाख वापिस दिलवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे। यदि स्वामी अप्रतिमानंदा जी की बात मोदी सरकार नहीं मानती है तो स्वामी अप्रतिमानंदा जी 2019 में नई सरकार द्वारा आपको निश्चित रूप में उस 90 लाख में से 45 - 50 लाख वापिस दिलवाएंगे।

यदि फिर भी आपको कोई डर लगता है तो आप स्वामी अप्रतिमानंदा जी के नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में अपनी अघोषित (undeclared) धनराशि जमा करने का सामाजिक सत्कार्य करें :

बैंक खाताधारक का नाम : Swaamee 

बैंक : Spiritual Bank of India 

ACCOUNT NUMBER: 000000000000 INR

MICR CODE: Goddess 

IFSC CODE: Bhakti

PIN: Crown Chakra

आपके द्वारा जमा करवाई गई अघोषित धनराशि को क़ानूनी प्रकार से विधिवत स्वामी अप्रतिमानंदा जी समाज , राष्ट्र और मानवता के हित में उपयोग में लायेंगे। आपसे एक बार पुनः नम्र विनती है कि अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित बिना हिसाब के काले धन वाले पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को न जलायें और न ही गंगा में बहायें। साथ ही भारतीय सूचना माध्यमों से भी समाज , राष्ट्र और मानवता के हित में अति नम्र विनती है कि वे सब इस शुभ समाचार को बार बार तुरन्त अपने टेलीविज़न चैनलों पर दिखाएँ और समाचार पत्रों में प्रकाशित करें। - स्वामी मुर्खानंद जी

[ टिप्पणी: उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख स्वामी मुर्खानंद जी का अपना है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका का स्वामी मुर्खानंद जी के उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख से सहमत होना आवश्यक नहीं है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख  के लिए उत्तरदायी नहीं है। ]



Sunday, November 13, 2016

देख एटीएम के आगे लाइन दिया कबीरा रोय , बोया पेड़ बबूल मोदी का एटीएम में कैश कहाँ ते होय ! - नोटबंदी पर कबीरवाणी



देख एटीएम के आगे किलोमीटर लंबी लाइन

दिया कबीरा रोय ,

बोया पेड़ बबूल मोदी का

एटीएम में कैश कहाँ ते होय !

काल ख़र्च करे सो आज कर

आज करे सो अब ,

रातों रात करेगा बैन मोदी दो हज़ार का नोट

बहुरि ख़र्च करेगा कब ?

बड़ा हुआ तो क्या हुआ

जैसे बन्द ५०० - १००० का नोट ,

ऱिश्वतखोर बाबू ले नहीं

मिले न ढाबे में चिकन तंदूरी रोट !

मोदी गोविन्द दोऊ खड़े

काके लागूँ पाँय ,

काके लागूँ पाँय

बलिहारी मोदी आपनो

कर सर्जीकल स्ट्राइक

कर ५००-१००० नोट बन्द

कर माया विमुक्त

बना कंगाल

दियो गोविन्द मिलाय !

-स्वामी मुर्खानंद जी


Saturday, October 15, 2016

STREET LIGHTS NEED BE INSTALLED IMMEDIATELY ON B-BLOCK ROAD OF SECTOR 62 NOIDA!


There are no streets lights on both sides of the road [running in front of the Durgaa Park] running from the Shakti Kunj Housing society near B-Block Market to the T-Point [on the Srijan Housing society – Panchwati housing society stretch] in Sector-62 of Noida. This has caused enormous hardship to the local residents, especially the female folk who fear to step out in dark in night due to no proper lighting on this portion of the road.
Although the Noida Administration has already done the commendable job of illuminating the B-Block Market stretch of the road yet the main part remains in dark. The concerned Noida Administration is requested to illuminate this portion also immediately so that the coming Diwali celebrations remain bright here.

Friday, September 23, 2016

बी ब्लॉक सेक्टर 62 में इंडिया पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइज कार्यान्वित हुई!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के प्रयासों के फलस्वरूप बी ब्लॉक सेक्टर 62 नोएडा में इंडिया पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइज 30 अगस्त 2016 के दिन कार्यान्वित हो गई है!

इस फ्रेंचाइज के कर्मचारी रुद्र शर्मा ने इस डाक सेवा को सम्भव बनाने का योगदान करने के लिये ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया!



उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे स्पीड पोस्ट व रजिस्टरड पोस्ट की सेवाएं ही दे रहे हैं और भविष्य में वे ग्राहकों की मांग के अनुसार डाक से संबंधित अन्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाएंगे!

उन्होंने स्थानीय निवासियों और उधमियों को इस फ्रेंचाइज द्वारा  उपलब्ध करवाई जा रही डाक सेवा का पूरा उपयोग करने की सलाह दी है.


एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बहुत लोग आए दिन उनसे पूछते रहते हैं कि बी ब्लॉक सेक्टर 62 नोएडा में सरकारी डाक घर कहाँ है?

उक्त दुकानदार के अनुसार अब स्थानीय निवासियों को सरकारी डाक सेवाओं के लिये दूर दूर तक नहीं भटकना पड़ेगा.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के प्रयासों के फलस्वरूप अति शीघ्र ही बी ब्लॉक सेक्टर 62 नोएडा में इंडिया पोस्ट ऑफिस की बड़ी शाखा भी खुल जाएगी.





यह फ्रेंचाइज फोर्टिस हॉस्पिटल के निकट पतंजलि मेगास्टोर के पास में मशहूर सोनू जी पूरी वाले की बगल में स्थित है।

Tuesday, June 7, 2016

ANTI-ENCROACHMENT OR HARASSMENT DRIVE AGAINST VENDORS/HAWKERS IN SECTOR-18 ATTA MARKET BY NOIDA POLICE?

Yesterday, in the evening , the Noida police top brass carried out anti-encroachment drive against the vendors/hawkers in the ATTA MARKET adjacent to the WAVE CITY CENTER -18 Metro railway station...! बाज़ार में अफ़रा तफ़री मच गई...!


A young vendor lamented that the anti-encroachment officials of the Noida Authority are busy taking a monthly bribe of Rupees 700-1000 from each vendor/hawker through unofficial AGENTS or ठेकेदार....! According to him, such anti-encroachment drives are actually harassment drive to harass the vendors/hawkers because the vendors/hawkers are an integral part of the bustling ATTA BUSINESS MARKET...!





AMAZING JUGAAD BY A YOUNG NOIDAN VENDOR TO FIGHT SUMMER NIGHT HEAT!

A young Noidan  vendor has once again demonstrated the amazing creative talent or JUGAAD-BRAIN that our rarely heard-of common Indian folk possess in plenty and that makes Indians the unique uncelebrated practical scientists in the world...-)
This boy is using a12 Volt Battery to both lit the tube light and run a fan held in hand to cool himself with cool fan-air in the scorching summer night heat of Noida...!





MESSAGE TO NARENDRA MODI FROM HELPLESS CHILDREN ON SECTOR-18 METRO STATION ENTRANCE FOOTSTEPS!

"प्रिय नरेंद्र मोदी जी...!

Don't know why we young ones as small as 2-3 years' old have been left on the footsteps of the entrance to Metro Railway Station at Sector-18 in Noida...? Our parents don't take care of us...! There is neither Narendra Modi/Akhilesh Yadav government official nor any Non-Government Organization in sight who would help us helpless CHILDREN OF INDIA...! Even this PERSON WHO HAS taken this video of us HAS GIVEN US NO HELP and we know this video shall find its way on social media also...! We are scared that Metro Rail Officers shall drive us out from our this lovely play ground once this video goes on social media..!
Oh! God! Is it a CRIME TO BE BORN IN INDIA AND THAT TOO TO FINANCIALLY POOR PARENTS? NO, WE DON'T WANT TO GROW UP AS BEGGARS!
DEAR NARENDRA MODI , HAS EVEN A SINGLE TEAR ROLLED DOWN YOUR CHEEKS SEEING OUR SAD PLIGHT...?
क्या सचमुच हमारा देश बदल रहा है , क्या सचमुच हमारा देश आगे बढ़ रहा है?
प्रिय नरेंद्र मोदी जी हम नन्हें बेसहारों की भी थोड़ी सी सुध लीजिए!
आपकी राह तकते -
- आपकी राजदुलारी राजदुलारे हम नन्हें बच्चे जिन्हें आप लोग भिखारी कहते हैं..!
सीढ़ियों का प्ले स्कूल,
मेट्रो रेल स्टेशन,
सेक्टर - 18,
नोएडा" 







Wednesday, May 18, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की बी - ब्लॉक सेक्टर - ६२ में भारतीय डाक सेवा की सुविधा की माँग पर केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद ने कार्रवाई की!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की बी - ब्लॉक,  फोरटिस हॉस्पिटल समीप, सेक्टर - ६२ में भारतीय डाक सेवा की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने की माँग उठाने वाले पत्र का संघान लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद ने अधीनस्थ अधिकारियों को तुरंत उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है !
इस का तत्कालीन असर यह हुआ है कि कुछ ही दिनों में सोनू जी पूरी वाले की दुकान की बगल में, बी - ब्लॉक,  फोरटिस हॉस्पिटल समीप, फोरटिस-इंडस वैली पब्लिक स्कूल सड़क (RN 1) पर सेक्टर - ६२ में भारतीय डाक सेवा की शाखा खुल जाएगी!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद  को उक्त संबंध में पत्र लिखा था! सारा संबंधित पत्राचार नीचे दिया गया है!
(1) ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी का वर्ष 2015 का पत्र



(२ ) ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी का वर्ष 201६ का RTI के अंतर्गत पत्र


(३ ) केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद के कार्यालय और उनके अधीनस्थों से चले पत्र




Monday, May 2, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने सैक्टर-६२ स्थित बी ब्लॉक मार्किट के कचरे के ढ़ेर को हटाने की ज़ोरदार माँग की!


ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण और ततपश्चात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर ग्रेटर नोएडा के सैक्टर-६२ स्थित बी ब्लॉक मार्किट के पिछवाड़े में स्थित प्लॉट में कई वर्षों से विधमान स्वास्थ्य के लिए अति घातक कचरे के ढ़ेर को नोएडा निवासियों के स्वास्थ्य के हित में हटाने की ज़ोरदार माँग की है !

साथ ही सड़क के दोनों किनारों पर बनी नालियों से प्रदूषित जल के सुचारु निकासन की भी ज़ोरदार माँग की है !



पूरा पत्र नीचे दिया गया है :


Saturday, April 30, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने आज नोएडा 'सैक्टर - १८ ' का नाम परिवर्तित कर इसे 'स्टार सेंटर' का अनूठा नाम देने का सुझाव दिया !

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने आज नोएडा के CEO RAMA RAMAN को आणविक - डाक (e-mail) भेज कर न्यायसंगत प्रभावी सुझाव दिया है कि 'सैक्टर - १८ ' का नाम परिवर्तित कर इसे अब 'स्टार सेंटर' का नूतन नाम दिया जाए जिससे इस व्यवसायिक क्षेत्र की पूरे विश्व में अपनी एक अनूठी पहचान बन जाये !
पूरा पत्र आगे है :







ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को 15 वर्ष पुराने वाहन /कार मालिकों के हित में सुझाव दिया !

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कुरसीव्यक्ति (chairperson) को आणविक - डाक (e-mail) भेज कर न्यायसंगत सुझाव दिया है कि 15 वर्ष पुराने वाहन /कार मालिकों को इन में CNG इंजन लगवा कर इन्हें अगले 5-10 वर्षों तक चलाने दिया जाए और भारत सरकार 15 वर्ष पुराने वाहन /कार मालिकों को व फैक्टरी मालिकों को उचित आर्थिक मुआवजा दे यदि भारत सरकार चाहती है कि इन 15 वर्ष पुराने वाहनों /कारों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाए  !
पूरा पत्र आगे है :







Friday, April 29, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने केंद्रीय कानून मंत्री से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता हेतु नोएडा में स्वतंत्र उच्च न्यायालय की खंडपीठ की माँग की!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २८ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से केंद्रीय कानून मंत्री श्रीयुत डी वी सदानंद गौवड़ा को पत्र लिख कर नोएडा
में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता हेतु एक स्वतंत्र उच्च न्यायालय की खंडपीठ की तुरंत स्थापना करने की ज़ोरदार तर्कसंगत न्यायोचित माँग की है!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :


Wednesday, April 27, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को VENDORS AND HAWKERS के बारे में प्रभावी सुझाव दिए!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को पत्र लिख कर नोएडा के सैक्टर-६२ व अन्य स्थानों में फुटकर विक्रेताओं (STREET VENDORS AND HAWKERS) से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु प्रभावी सुझाव दिए हैं ! ये सुझाव पूरे हिंदुस्तान के लिए उपयोगी हैं !
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :







ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने CEO रामा रमण और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री से नोएडा में ७% स्टाम्प ड्यूटी को ५% करने की ज़ोरदार माँग की है!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख कर नोएडा में फलैट क्रेताओं के ऊपर लादी गई ७% की अन्यायपूर्ण स्टाम्प ड्यूटी को ५% करने की ज़ोरदार तर्कसंगत न्यायोचित माँग की है!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :



ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के फलैट क्रेताओं के हितार्थ लिखे पत्र से नोएडा प्रशासन सक्रिय हुआ!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के फलैट क्रेताओं के हितार्थ लिखे पत्र से नोएडा प्रशासन सक्रिय हुआ! ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को पत्र लिख कर फलैट क्रेताओं के हितों की तुरंत रक्षा करने की ज़ोरदार मांग की थी !
फलस्वरूप , नोएडा प्राधिकरण ने उक्त पत्र का संघान लेते हुए तुरंत इस सोमवार से प्रतिदिन १-२ निर्माणाधीन/निर्मित हाउसिंग सोसाइटियों की जाँच शुरू कर बिलडरों को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए बिलडरों पर प्रभावी दबाव बना दिया है ! 
इस क्रम में सोमवार को AMRAPALI SAPPHIRE और मंगलवार को PAN OASIS की जाँच की गई !
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने उक्त पत्र में फलैट क्रेताओं और बिलडरों दोनों ही के न्यायोचित हितों की रक्षा हेतु लिखा था ! साथ ही, जिन दोषी अधिकारियों ने अवैध निर्माण होने दिये उन से आर्थिक दण्ड वसूलने और भविष्य में इस गलती की पुनरावर्ती होने पर उन्हें सरकारी नौकरी से निकाले जाने की सख़्त चेतावनी देने की भी ज़ोरदार माँग की है...!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :