Monday, May 2, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने सैक्टर-६२ स्थित बी ब्लॉक मार्किट के कचरे के ढ़ेर को हटाने की ज़ोरदार माँग की!


ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण और ततपश्चात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर ग्रेटर नोएडा के सैक्टर-६२ स्थित बी ब्लॉक मार्किट के पिछवाड़े में स्थित प्लॉट में कई वर्षों से विधमान स्वास्थ्य के लिए अति घातक कचरे के ढ़ेर को नोएडा निवासियों के स्वास्थ्य के हित में हटाने की ज़ोरदार माँग की है !

साथ ही सड़क के दोनों किनारों पर बनी नालियों से प्रदूषित जल के सुचारु निकासन की भी ज़ोरदार माँग की है !



पूरा पत्र नीचे दिया गया है :


No comments:

Post a Comment