Wednesday, April 27, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने CEO रामा रमण और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री से नोएडा में ७% स्टाम्प ड्यूटी को ५% करने की ज़ोरदार माँग की है!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख कर नोएडा में फलैट क्रेताओं के ऊपर लादी गई ७% की अन्यायपूर्ण स्टाम्प ड्यूटी को ५% करने की ज़ोरदार तर्कसंगत न्यायोचित माँग की है!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :



No comments:

Post a Comment