जल संरक्षण की दिशा में आल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिँह गौड़ ने सराहनीय लघु परंतु अति महत्त्वपूर्ण कार्य किया है ! उन्होंने अपने स्वयं के खर्चे से नोएडा के सैक्टर-६२ में बी-ब्लॉक मार्किट की सड़क के किनारे लगे टुंटिविहिन नल से बह कर बर्बाद हो रहे पानी को बचाने के लिए टूंटी लगवाई और कांक्रीट की छोटी दीवार बना कर उसके पास टब रखवाया है ! टूंटी खोलते और बंद करते समय रिसने बहने वाला जल इस टब में एकत्रित हो जाता है जो गायों के पीने के काम आता है ! साथ ही यह रिसता जल आसपास कीचड़ भी नहीं फैला पाता है ! यदि हम सभी अपने अपने व्यक्तिक स्तर पर जल को बर्बाद होने से बचाएँ तो यह जल संरक्षण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम होगा !
No comments:
Post a Comment