देख एटीएम के आगे किलोमीटर लंबी लाइन
दिया कबीरा रोय ,
बोया पेड़ बबूल मोदी का
एटीएम में कैश कहाँ ते होय !
काल ख़र्च करे सो आज कर
आज करे सो अब ,
रातों रात करेगा बैन मोदी दो हज़ार का नोट
बहुरि ख़र्च करेगा कब ?
बड़ा हुआ तो क्या हुआ
जैसे बन्द ५०० - १००० का नोट ,
ऱिश्वतखोर बाबू ले नहीं
मिले न ढाबे में चिकन तंदूरी रोट !
मोदी गोविन्द दोऊ खड़े
काके लागूँ पाँय ,
काके लागूँ पाँय
बलिहारी मोदी आपनो
कर सर्जीकल स्ट्राइक
कर ५००-१००० नोट बन्द
कर माया विमुक्त
बना कंगाल
दियो गोविन्द मिलाय !
-स्वामी मुर्खानंद जी
No comments:
Post a Comment