आप स्वामी अप्रतिमानंदा जी के बैंक अकाउंट में अपनी अघोषित (undeclared) धनराशि जमा करने का सामाजिक सत्कार्य करें!
आप अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित बिना हिसाब के तथाकथित (ALLEGEDLY) काले धन वाले पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को न जलायें और न ही गंगा में बहायें। इन्हें जलाने और पानी में बहाने से उतनी ही कीमत का सोना भी जल कर भस्म हो जाता है या पानी में नष्ट हो जाता है। अर्थात उतनी कीमत की क्रय शक्ति (PURCHASING POWER) अर्थव्यवस्था (ECONOMY) से बाहर हो जाती है।
काला धन किसे कहते हैं , इसके बारे में भी लोगों की और सरकार की अपनी अपनी अलग सोच है। कई बार जिसे सरकार काला धन (TECHNICAL CORRUPTION) मानती है उसे आम लोग जायज़ सफ़ेद धन मानते हैं। कई बार जिसे सरकार सफेद धन मानती है उसे आम लोग नाजायज़ काला धन मानते हैं। अतः आप अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित काले धन को सरकार के आगे बताने (DECLARE करने ) में इसे अपनी बेइज़्ज़ती बिलकुल भी न समझें।
मोदी सरकार के हाल के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को रदद् (ban) करने के आदेश से बिलकुल न घबराएँ और न ही उस आदेश से घबराएँ जिसके तहत अब आप यदि अघोषित तथाकथित काला धन घोषित करते हैं तो मोदी सरकार उसमें से 90% काट कर केवल 10 % ही आपके बैंक खाते में जमा करेगी। आप तुरन्त शान से किसी भी बैंक में अपना अघोषित तथाकथित काला धन जमा करवाएँ।
उदाहरण के तौर पर मान लो आप 100 लाख जमा कराते हैं तो उसमें से सरकार 90 लाख (200 % पेनल्टी) काट कर 10 लाख आपके बैंक खाते में डाल देगी। उसके बाद स्वामी अप्रतिमानंदा जी मोदी सरकार पर समाज के हित में दबाव डाल कर उस 90 लाख में से आपको 45 - 50 लाख वापिस दिलवाने का पूरा प्रयत्न करेंगे। यदि स्वामी अप्रतिमानंदा जी की बात मोदी सरकार नहीं मानती है तो स्वामी अप्रतिमानंदा जी 2019 में नई सरकार द्वारा आपको निश्चित रूप में उस 90 लाख में से 45 - 50 लाख वापिस दिलवाएंगे।
यदि फिर भी आपको कोई डर लगता है तो आप स्वामी अप्रतिमानंदा जी के नीचे दिए गए बैंक अकाउंट में अपनी अघोषित (undeclared) धनराशि जमा करने का सामाजिक सत्कार्य करें :
बैंक खाताधारक का नाम : Swaamee
बैंक : Spiritual Bank of India
ACCOUNT NUMBER: 000000000000 INR
MICR CODE: Goddess
IFSC CODE: Bhakti
PIN: Crown Chakra
आपके द्वारा जमा करवाई गई अघोषित धनराशि को क़ानूनी प्रकार से विधिवत स्वामी अप्रतिमानंदा जी समाज , राष्ट्र और मानवता के हित में उपयोग में लायेंगे। आपसे एक बार पुनः नम्र विनती है कि अपने अघोषित (UNDECLARED) तथाकथित बिना हिसाब के काले धन वाले पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को न जलायें और न ही गंगा में बहायें। साथ ही भारतीय सूचना माध्यमों से भी समाज , राष्ट्र और मानवता के हित में अति नम्र विनती है कि वे सब इस शुभ समाचार को बार बार तुरन्त अपने टेलीविज़न चैनलों पर दिखाएँ और समाचार पत्रों में प्रकाशित करें। - स्वामी मुर्खानंद जी
[ टिप्पणी: उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख स्वामी मुर्खानंद जी का अपना है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका का स्वामी मुर्खानंद जी के उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख से सहमत होना आवश्यक नहीं है। 'हमारा नोएडा' ब्लॉग-पत्रिका उक्त व्यंग्यात्मक (HUMOUROUS) लेख के लिए उत्तरदायी नहीं है। ]
No comments:
Post a Comment