Saturday, April 30, 2016
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को 15 वर्ष पुराने वाहन /कार मालिकों के हित में सुझाव दिया !
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने आज नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल कुरसीव्यक्ति (chairperson) को आणविक - डाक (e-mail) भेज कर न्यायसंगत सुझाव दिया है कि 15 वर्ष पुराने वाहन /कार मालिकों को इन में CNG इंजन लगवा कर इन्हें अगले 5-10 वर्षों तक चलाने दिया जाए और भारत सरकार 15 वर्ष पुराने वाहन /कार मालिकों को व फैक्टरी मालिकों को उचित आर्थिक मुआवजा दे यदि भारत सरकार चाहती है कि इन 15 वर्ष पुराने वाहनों /कारों का पंजीकरण रद्द कर दिया जाए !
पूरा पत्र आगे है :
Friday, April 29, 2016
Wednesday, April 27, 2016
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को VENDORS AND HAWKERS के बारे में प्रभावी सुझाव दिए!
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को पत्र लिख कर नोएडा के सैक्टर-६२ व अन्य स्थानों में फुटकर विक्रेताओं (STREET VENDORS AND HAWKERS) से संबंधित समस्या के निराकरण हेतु प्रभावी सुझाव दिए हैं ! ये सुझाव पूरे हिंदुस्तान के लिए उपयोगी हैं !
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने CEO रामा रमण और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री से नोएडा में ७% स्टाम्प ड्यूटी को ५% करने की ज़ोरदार माँग की है!
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण और उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री अखिलेश यादव को पत्र लिख कर नोएडा में फलैट क्रेताओं के ऊपर लादी गई ७% की अन्यायपूर्ण स्टाम्प ड्यूटी को ५% करने की ज़ोरदार तर्कसंगत न्यायोचित माँग की है!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के फलैट क्रेताओं के हितार्थ लिखे पत्र से नोएडा प्रशासन सक्रिय हुआ!
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के फलैट क्रेताओं के हितार्थ लिखे पत्र से नोएडा प्रशासन सक्रिय हुआ! ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण को पत्र लिख कर फलैट क्रेताओं के हितों की तुरंत रक्षा करने की ज़ोरदार मांग की थी !
फलस्वरूप , नोएडा प्राधिकरण ने उक्त पत्र का संघान लेते हुए तुरंत इस सोमवार से प्रतिदिन १-२ निर्माणाधीन/निर्मित हाउसिंग सोसाइटियों की जाँच शुरू कर बिलडरों को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए बिलडरों पर प्रभावी दबाव बना दिया है !
इस क्रम में सोमवार को AMRAPALI SAPPHIRE और मंगलवार को PAN OASIS की जाँच की गई !
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने उक्त पत्र में फलैट क्रेताओं और बिलडरों दोनों ही के न्यायोचित हितों की रक्षा हेतु लिखा था ! साथ ही, जिन दोषी अधिकारियों ने अवैध निर्माण होने दिये उन से आर्थिक दण्ड वसूलने और भविष्य में इस गलती की पुनरावर्ती होने पर उन्हें सरकारी नौकरी से निकाले जाने की सख़्त चेतावनी देने की भी ज़ोरदार माँग की है...!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :
फलस्वरूप , नोएडा प्राधिकरण ने उक्त पत्र का संघान लेते हुए तुरंत इस सोमवार से प्रतिदिन १-२ निर्माणाधीन/निर्मित हाउसिंग सोसाइटियों की जाँच शुरू कर बिलडरों को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए बिलडरों पर प्रभावी दबाव बना दिया है !
इस क्रम में सोमवार को AMRAPALI SAPPHIRE और मंगलवार को PAN OASIS की जाँच की गई !
ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने उक्त पत्र में फलैट क्रेताओं और बिलडरों दोनों ही के न्यायोचित हितों की रक्षा हेतु लिखा था ! साथ ही, जिन दोषी अधिकारियों ने अवैध निर्माण होने दिये उन से आर्थिक दण्ड वसूलने और भविष्य में इस गलती की पुनरावर्ती होने पर उन्हें सरकारी नौकरी से निकाले जाने की सख़्त चेतावनी देने की भी ज़ोरदार माँग की है...!
पूरा पत्र नीचे दिया गया है :
Tuesday, April 26, 2016
जल संरक्षण की दिशा में आल इंडिया इंसानियत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिँह गौड़ का सराहनीय लघु परंतु अति महत्त्वपूर्ण कार्य!
जल संरक्षण की दिशा में आल इंडिया इंसानियत पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिँह गौड़ ने सराहनीय लघु परंतु अति महत्त्वपूर्ण कार्य किया है ! उन्होंने अपने स्वयं के खर्चे से नोएडा के सैक्टर-६२ में बी-ब्लॉक मार्किट की सड़क के किनारे लगे टुंटिविहिन नल से बह कर बर्बाद हो रहे पानी को बचाने के लिए टूंटी लगवाई और कांक्रीट की छोटी दीवार बना कर उसके पास टब रखवाया है ! टूंटी खोलते और बंद करते समय रिसने बहने वाला जल इस टब में एकत्रित हो जाता है जो गायों के पीने के काम आता है ! साथ ही यह रिसता जल आसपास कीचड़ भी नहीं फैला पाता है ! यदि हम सभी अपने अपने व्यक्तिक स्तर पर जल को बर्बाद होने से बचाएँ तो यह जल संरक्षण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम होगा !
Subscribe to:
Posts (Atom)