Wednesday, May 18, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की बी - ब्लॉक सेक्टर - ६२ में भारतीय डाक सेवा की सुविधा की माँग पर केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद ने कार्रवाई की!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी की बी - ब्लॉक,  फोरटिस हॉस्पिटल समीप, सेक्टर - ६२ में भारतीय डाक सेवा की सुविधा नागरिकों को उपलब्ध कराने की माँग उठाने वाले पत्र का संघान लेते हुए केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद ने अधीनस्थ अधिकारियों को तुरंत उचित कार्रवाई करने का आदेश दिया है !
इस का तत्कालीन असर यह हुआ है कि कुछ ही दिनों में सोनू जी पूरी वाले की दुकान की बगल में, बी - ब्लॉक,  फोरटिस हॉस्पिटल समीप, फोरटिस-इंडस वैली पब्लिक स्कूल सड़क (RN 1) पर सेक्टर - ६२ में भारतीय डाक सेवा की शाखा खुल जाएगी!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने वर्ष 2015 में केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद  को उक्त संबंध में पत्र लिखा था! सारा संबंधित पत्राचार नीचे दिया गया है!
(1) ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी का वर्ष 2015 का पत्र



(२ ) ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी का वर्ष 201६ का RTI के अंतर्गत पत्र


(३ ) केंद्रीय मंत्री श्रीयुत रवि शंकर प्रसाद के कार्यालय और उनके अधीनस्थों से चले पत्र




Monday, May 2, 2016

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने सैक्टर-६२ स्थित बी ब्लॉक मार्किट के कचरे के ढ़ेर को हटाने की ज़ोरदार माँग की!


ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी ने २१ अप्रैल २०१६ को स्पीड पोस्ट से नोएडा प्राधिकरण के CEO रामा रमण और ततपश्चात ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर ग्रेटर नोएडा के सैक्टर-६२ स्थित बी ब्लॉक मार्किट के पिछवाड़े में स्थित प्लॉट में कई वर्षों से विधमान स्वास्थ्य के लिए अति घातक कचरे के ढ़ेर को नोएडा निवासियों के स्वास्थ्य के हित में हटाने की ज़ोरदार माँग की है !

साथ ही सड़क के दोनों किनारों पर बनी नालियों से प्रदूषित जल के सुचारु निकासन की भी ज़ोरदार माँग की है !



पूरा पत्र नीचे दिया गया है :