Friday, September 23, 2016

बी ब्लॉक सेक्टर 62 में इंडिया पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइज कार्यान्वित हुई!

ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के प्रयासों के फलस्वरूप बी ब्लॉक सेक्टर 62 नोएडा में इंडिया पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइज 30 अगस्त 2016 के दिन कार्यान्वित हो गई है!

इस फ्रेंचाइज के कर्मचारी रुद्र शर्मा ने इस डाक सेवा को सम्भव बनाने का योगदान करने के लिये ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया!



उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे स्पीड पोस्ट व रजिस्टरड पोस्ट की सेवाएं ही दे रहे हैं और भविष्य में वे ग्राहकों की मांग के अनुसार डाक से संबंधित अन्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाएंगे!

उन्होंने स्थानीय निवासियों और उधमियों को इस फ्रेंचाइज द्वारा  उपलब्ध करवाई जा रही डाक सेवा का पूरा उपयोग करने की सलाह दी है.


एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि बहुत लोग आए दिन उनसे पूछते रहते हैं कि बी ब्लॉक सेक्टर 62 नोएडा में सरकारी डाक घर कहाँ है?

उक्त दुकानदार के अनुसार अब स्थानीय निवासियों को सरकारी डाक सेवाओं के लिये दूर दूर तक नहीं भटकना पड़ेगा.
उन्होंने आशा व्यक्त की कि ऑल इंडिया इंसानियत पार्टी के प्रयासों के फलस्वरूप अति शीघ्र ही बी ब्लॉक सेक्टर 62 नोएडा में इंडिया पोस्ट ऑफिस की बड़ी शाखा भी खुल जाएगी.





यह फ्रेंचाइज फोर्टिस हॉस्पिटल के निकट पतंजलि मेगास्टोर के पास में मशहूर सोनू जी पूरी वाले की बगल में स्थित है।